पटना, जून 26 -- Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैंं। इसी कड़ी में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने बुधवार को महागठबंधन के समन्वय समिति के संयोजक तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात की है। भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के अलावा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, ओमप्रकाश नारायण और अवधेश कुमार राय भी बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से इस मुलाकात में शामिल थे। भाकपा से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम को हुई मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। डी राजा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान ...