मोतिहारी, फरवरी 3 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित कटैया गांव पहुंचे। जहां उन्होने मोहम्मद फिरोज से मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी को देख फिरोज फूट-फूटकर रोने लगा, और पुलिसिया जुल्म की आपबीती सुनाई। फिरोज ने बताया कि पुलिसवालों ने उसे बेरहमी से मारा था। पीने को पानी तक नसीब हुआ था। परिवारवालों से मिलने तक नहीं दिया गया। पुलिस की पिटाई से वो बुरी तरह घायल हो गया था। फिरोज की आपबीती सुनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा निर्दोष आदमी की पिटाई की गई, पुलिस ने रातभर उसे खाने के लिए खाना भी नहीं दिया। 25 हजार रुपये घूस लेकर उसे छोड़ा गया। ऐसे-ऐसे डीएसपी और पुलिस में जो भी विचारधारा वाला लोग है जिनका संघीकरण हो गया है और जो लोग अल्पसंख्यकों को बुरी नजर से देखते हैं। ऐसी नजर वालों का नजर सही कैसे होगी इसका तौर तरीका हमल...