पटना, जुलाई 24 -- बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बीच भी तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। इस तीखी बहस के बाद तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जब वो सदन में मतदाता पुनरीक्षण पर अपनी बात रख रहे थे तब डिप्टी सीएम ने कमेंट किया कि यहीं बोलता रहेगा खाली। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि विजय सिन्हा इस चुनाव में लखीसराय में हारेंगे। अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें एक चुनौती दे दी है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें खुली चुनौती दी है कि हिम्मत है तो लखीसराय में आकर चुनाव लड़कर देख लीजिए। वर्ष 2010 से भी अधिक खराब स्थिति में वह रहेंगे। मेरी भविष्यवाणी करने से...