मुंगेर, जनवरी 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राजद के युवा नेता एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल, बिहार के प्रदेश सचिव गजेंद्र कुमार हिमांशु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, आज पटना स्थित मौर्या होटल के लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉल (अशोका हॉल) में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री हिमांशु ने तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि, वे एक युवा, ऊर्जावान और जुझारू नेता हैं, जिनके नेतृत्व पर न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को, बल्कि पूरे बिहार और देश को भरोसा ...