हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा डोमिसाइल नीति के वादे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी पहले परिवारवाद से निकलकर अपनी पार्टी आरजेडी में 10 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करें। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के राज्यसभा सदस्य हरियाणा के हैं। दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर मर्यादा तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टीका-टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जिस तरह की राजनीति कर रहा है, उसे जनता पसंद नहीं करती है। बिहार की जनता को अब लालटेन युग नहीं, नीतीश का विकास युग पसंद है। विपक्षी नेताओं को बिहार में विकास नहीं दिखता है तो आंख का इलाज कराना चाहिए। बिहार में विपक्ष...