पटना, मार्च 6 -- केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है कि वह मुख्यमंत्री बनने का सपना पाले हुए हैं। सपना देखना कोई गलत काम नहीं है पर बिहार की जनता उनके माता-पिता के 15 साल के शासन को देख चुकी है। तब, कोई शासन ही राज्य में नहीं था। जनता को उनपर भरोसा नहीं है। ललन सिंह गुरुवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने राज किया और जब चारा घोटाले में जेल जाने लगे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। अब वह अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। पति, पत्नी और बेटा यही उनकी पार्टी है। ये बिहार का क्या भला करेंगे? लालू प्रसाद यादव के राज में बिहार में सड़कें नहीं थीं, किसी गांव में बिजली नहीं थी। नीतीश कुमार ने बिहार में सड़कों का जाल बिछाया, गांव-गांव तक बिजली पहुंच...