पटना, जून 29 -- पटना के बापू सभागार में आयोजित वैश्य महासम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए की केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बनिया का मतलब होता है 'बनिए', कुछ 'बिगाड़िए' नहीं। आप लोगों ने व्यापार को बनाया, समाज को बनाया, समृद्धि लाई। अब बिहार को बनाने की बारी है। आप लोग मिलकर बिहार को बनाने में अपनी भूमिका निभाइए। यही इस सम्मेलन का मकसद होना चाहिए। तेजस्वी ने मीडिया को भी निशाने पर लिया। तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जदयू पर हमला करते हुए कहा कि जंगलराज के नाम पर लगातार लोगों को डराया जा रहा है। लेकिन आज बिहार अपराध से कराह रहा है इसे कोई नहीं देखता। नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि पयालन, बेरोजगारी, और गरीब...