हाजीपुर, नवम्बर 2 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को वैशाली जिले के महुआ में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने महुआ से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी मुकेश रौशन के लिए वोट मांगे। इस दौरान महुआ से जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव पर भी तेजस्वी ने इशारों में खूब बोला। आरजेडी नेता ने लोगों से कहा कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं होता है और महुआ में मुकेश रौशन को टिकट देकर लालू यादव (आरजेडी सुप्रीमो) ने भेजा है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने रविवार को वैशाली जिले में धुआंधार प्रचार करते हुए 5 सीटों पर रैलियां कीं। शाम करीब 4 बजे वे महुआ पहुंचे और मुकेश रौशन के समर्थन में गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी ने अपने बड़े भाई का नाम ...