बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बेगूसराय। शहीद नित्यानंद साहू प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मंझौल पहुंचे तेजस्वी यादव ने दिल्ली दूरदर्शन न्यूज़ के सीनियर पॉलिटिकल जर्नलिस्ट और जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज के पैतृक आवास पर उनके दादाजी व समाजवादी नेता दिवंगत डॉ. मेघन गोप को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राजेश राज की माताजी से तेजस्वी यादव ने आशीर्वाद भी लिया। मेघन बाबू इलाके में प्रतिष्ठित समाजवादी नेता थे। उनका राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से व्यक्तिगत संबंध था। इस मौके पर जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने नित्यानंद साहू की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए तेजस्वी यादव का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...