नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बिहार में एनडीए की बंपर जीत और महागठबंधन की हार के बाद विपक्षी दलों के कई नेता चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने तो नई दलील पेश करते हुए यहां तक कहा है कि तेजस्वी यादव खुद नहीं जीते, बल्कि भाजपा और चुनाव आयोग ने उन्हें जितवा दिया ताकि ज्यादा शोर ना मचे। उदित राज ने यह भी कहा कि एसआईआर और ईवीएम में गड़बड़ी के सहारे भाजपा 2029 में 400 पार कर जाएगी और संविधान को बदल देगी। पूर्व सांसद उदित राज ने एएनआई से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव शाम तक पीछे चल रहे थे लेकिन फिर भाजपा ने उन्हे जितवा दिया। उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव को इन्होंने जितवा दिया, मैं कहूंगा वह जीते नहीं है, इन्होंने जितवा दिया। शाम तक तेजस्वी यादव पीछे चल रहे थे। अब इन्होंने सोचा कि यह जस्टिफाई करने के लिए कि चुनाव...