औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने विशुनपुर, इसरौर पंचायत, चट्टी बाजार, सरगांवा और केताकी बाजार में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि लालू यादव के जंगलराज को खत्म कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में सुशासन के बदलाव को जनता महसूस कर रही है। मंत्री नन्दी ने कहा कि नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाली माताओं, बहनों को दिखा कर मांसाहार करने और सनातनी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तेजस्वी यादव को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरे बिहार की जनता इस बार सबक सिखाएगी। कहा कि 11 साल में भारत की चमक और...