कटिहार, सितम्बर 21 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत अंतर्गत लेलहा चौक पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल के बीच मूल्यांकन का नायाब तरीका अपनाया गया। वाइट बोर्ड के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विकास मॉडल को जनता तक पहुंचा जा रहा है। राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में पाठशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर माई बहन मान योजना के तहत ढाई हजार रूपया महिलाओं को दिया जाएगा। सामाजिक पेंशन योजना तहत पंद्रह सौ, गैस सिलेंडर पांच सौ, दस लाख सरकारी नौकरी, दो सौ यूनिट बिजली फ्री, पलायन रोकने के लिए उद्योग लगने, बिहार में शिक्षा हब आदि एजेंडों की जानकारी दी गई। 1990 से 2005 तक की राजद सरकार में ...