हाजीपुर, सितम्बर 29 -- हाजीपुर । सं.सू. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतों के कार्यकर्ताओं से हाजीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवकुमार चौरसिया ने रविवार को जनसंवाद किया। अध्यक्षता पप्पू कुशवाहा और संचालन मनोज राय ने किया। इस अवसर पर देवकुमार चौरसिया ने कहा कि आज के सभा में हम सभी को संकल्प लेना है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जो जनवचन है उसका प्रचार प्रसार घर-घर करना है। जैसे समाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500, माई बहन योजना के तहत 2500 महीना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट बिजली फ्री युवाओं को रोजगार पलायन रोकने काम। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से रोकने का लाख प्रयास करे भाजपा लेकिन वह सफल नहीं होगी। उनके नेतृत्व में दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, कार्रवाई की सरकार बनेगी और धोखेबाज जुमलेबाज और य...