पटना, अगस्त 14 -- केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। इसमें उन्होने वैशाली जिले के राघोपुर को बाढ़ग्रस्त इलाका घोषित करने की मांग की है। राघोपुर चिराग के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के अंतर्गत आता है। इसके साथ ही यहां से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव विधायक भी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी के राघोपुर क्षेत्र के लिए चिराग द्वारा नीतीश को पत्र लिखे जाने से सियासी पारा गर्म है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को यह पत्र गुरुवार को लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि इस समय राघोपुर प्रखंड के कई गांव बाढ़ की विभीषिका से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के ...