पटना, जून 26 -- बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में गुरुवार को आयोजित आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के युवा छात्र संसद कार्यक्रम के दौरान हादसा हो गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे प्रवेश द्वार का शीषा टूट गया। इससे राजद का एक कार्यकर्ता घायल हो गया, जिसके सिर में चोट आई है। हादसे की वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि, कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई। बापू सभागार में राजद की ओर से युवा छात्र संसद का गुरुवार को आयोजन किया गया। इसमें राज्य भर से छात्र राजद के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने हिस्सा लिया। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। भाषण खत्म होने के बाद जैसे ही तेजस्वी बाहर निकल रहे थे, तभी भीड़ बेकाबू हो गई। यह भी पढ़ें- वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी, स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी; त...