जहानाबाद, फरवरी 18 -- तेजस्वी के कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति राजद कार्यालय में युवा राजद की जिलास्तरीय बैठक अरवल, निज प्रतिनिधि। युवा राजद की जिलास्तरीय बैठक राजद कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। बैठक में पटना में होने वाली युवा चौपाल की सफलता पर चर्चा हुई। तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति बनी। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया। नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार में लागू 65 प्रतिशत आरक्षण को 9 वीं अनुसूची में डालने की मांग की है। बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और नई शिक्षा नीति का विरोध किया जा रहा है। राजद की सरकार बनने पर महिलाओं के लिए 'माई बहिन योजना' शुरू करने की घोषणा की गई। तेजस्वी यादव...