पटना, जुलाई 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन यानी इंडिया अलायंस की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बड़ा दावा किया है। राजद ने कहा कि तेजस्वी यादव के चेहरे पर गठबंधन में कोई संशय नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा मानने पर सभी (घटक दल) संतुष्ट हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों के बीच कोई विवाद नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने भी कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में पटना के 1, पोलो रोड स्थित आवास पर इंडिया गठबंधन की शनिवार को अहम बैठक हुई। सबसे पहले समन्वय समिति की मीटिंग हुई, इसके बाद सभी उपसमितियों की बैठक हुई। करीब 4 घंटे तक चली इन बैठकों में गठबंधन के नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर गहनता से चर्च...