पटना, जुलाई 30 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर इंडिया गठबंधन यानी महागठबंधन की समन्वय समिति की बुधवार को बैठक हो रही है। पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर चल रही इस बैठक में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और तीनों वाम दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। तेजस्वी महागठबंधन की बिहार चुनाव को लेकर पूर्व में गठित समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं। बैठक में घटक दलों के बीच सीट बंटवारा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि समन्वय समिति के साथ महागठबंधन के अलावा विभिन्न उप समितियों की भी बैठक हो रही है। सीट शेयरिंग में इस बैठक पर चर्चा हो रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछली बैठकों में इस मुद्दे पर सफलतम प्रयास हुए। आ...