पटना, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में वापसी की उम्मीद लगाए और शपथ तक की तारीख बताते घूम रहे तेजस्वी यादव को करारा झटका लगा है। अब तक के रुझानों में आरजेडी सिर्फ 33 सीटों पर ही आगे है, जो कि 2020 के मुकाबले आधे से भी कम है। तब आरजेडी को 78 सीटों पर जीत मिली थी और वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। लेकिन इस बार चीजें एकदम बदल चुकी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक जेडीयू 83 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। एनडीए की ही साथी लोजपा-आर के खाते में 22 सीटें जाती दिख रही हैं। इसके अलावा जीतनराम मांझी की HAM भी 4 सीटों पर आगे है। इस तरह एनडीए तो 200 पार की ओर बढ़ रहा है, लेकिन महागठबंधन कुल मिलाकर भी 50 सीट पाते नहीं दिख रहे हैं। यदि ये रुझान नतीजों में बदले तो आरजेडी के लिए यह चुनाव 2010 जैसे होगा, तब जेडीय...