नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- महुआ (वैशाली), संवाद सूत्र। भाजपा के पातेपुर विधायक लखेंद्र रौशन ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि शनिवार शाम को महुआ में हुई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कुछ लोगों ने अपशब्द कहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बिहार अधिकार यात्रा के तहत तेजस्वी यादव शनिवार शाम को महुआ के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे। देर होने की वजह से वह करीब 10 मिनट ही मंच पर रुके और भाषण देकर वहां से निकल गए। भाजपा विधायक लखेंद्र रौशन ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि सभा में तेजस्वी यादव के आदेश पर महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन के इशारे करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता...