भागलपुर, नवम्बर 8 -- अकबरनगर में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा के बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। श्रीरामपुर स्थित आजाद क्रीड़ा मैदान से सभा समाप्त होते ही हजारों लोग और वाहन एक साथ सड़क पर उमड़ पड़े, जिससे अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग सहित कई गलियों में भीषण जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़कें थमी रहीं। सभा से लौट रहे समर्थकों की भारी भीड़ और अनियंत्रित वाहनों के कारण पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हालात बिगड़ गए। स्टेशन रोड, अस्पताल, बाजार क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के दौरान कई दोपहिया और चारपहिया वाहन बीच सड़क पर ही रुक गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच एक एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई, जिसे निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्कूली बच्चे, महिलाएं और मरीज धूप में फं...