पटना, मई 21 -- बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के दोनों प्रमुख दलों में कुछ समय से चल रहे मीठे मुकाबले के बीच कांग्रेस ने बिहार चुनाव के मद्देनजर अपनी तरफ से माई बहिन मान योजना का वादा करते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। महागठबंधन का बिहार में अब तक नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 14 दिसंबर 2024 को ही माई बहिन मान योजना का ऐलान किया था और कहा था कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी। कांग्रेस द्वारा भी उस स्कीम को अपनी तरफ से पेश करने के बाद इस अटकल को और ताकत मिलेगी कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। बिहार कांग्रेस दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने यो...