भभुआ, अक्टूबर 22 -- बिहार के कैमूर जिले की मोहनियां विधानसभा सीट पर लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने निर्दलीय रवि पासवान को समर्थन दे दिया है। मोहनियां से राजद की उम्मीदवार श्वेता पासवान का नामांकन रद्द होने के बाद तेजस्वी ने यह फैसला लिया है। रवि पासवान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता छेदी पासवान के बेटे हैं। छेदी पासवान भाजपा से सांसद और विधायक रहने के साथ ही बिहार सरकार में मंत्री भी रहे। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मोहनियां विधानसभा सीट पर राजद ने श्वेता सुमन को आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने बुधवार को श्वेता का नामांकन रद्द कर दिया। एक दिन पहले उनके नामांकन पत्र में जाति प्रमाण पत्र को लेकर गड़बड़ी की शिकायत आयोग से की गई थी। इसके बाद स्क्रूटनी में यह फैसला लिया ...