विशेष प्रतिनिधि, नवम्बर 2 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा सोच-समझकर किया गया है। शनिवार को हिन्दुस्तान से विशेष साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने दावा किया कि हमने 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख नौकरियां दीं। लाखों पदों पर नियुक्ति को प्रक्रियाधीन कराया। उन्होंने दावा किया कि हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने के मामले में असंभव को संभव करके दिखाएंगे। महागठबंधन की ओर से घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार को विपक्ष ने राह दिखाई है। यह नकलची सरकार है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 20 वर्षों में नहीं बढ़ा था। जब हमने 15 सौ रुपये पेंशन करने की बात कही तो सरकार ने बढ़ाकर 11 सौ रुपये किया। सरकार कभी मुफ्त बिजली की बात नहीं करती थी।...