हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- हाजीपुर। सं.सू. तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर सीट के लिए और देव कुमार चौरसिया हाजीपुर सीट के लिए एक साथ हाजीपुर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष 15 अक्टूबर को नामांकन करने पहुंचेंगे। यह जानकारी राजद नेता रवि कुमार चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव अपने पटना स्थित आवास से निकलने के बाद गांधी सेतु होते हुए चौरसिया चौक, रामाशीष चौक होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचेंगे। इससे पहले हाजीपुर के प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया गांधी सेतु के एक नंबर पाया के पास तेजस्वी यादव का स्वागत करेंगे। वहां से वे साथ में काफिले के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के ऑफिस के लिए रवाना होंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद हाजीपुर के होटल फन प्वाइंट रिजॉर्ट चौरसिया चौक पर तेजस्वी प्रसाद यादव एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पार्टी के का...