जहानाबाद, जनवरी 14 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को जहानाबाद में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान जहानाबाद के अलावा अरवल जिले के राजद के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता अपनी - अपनी बातें खुलकर रखेंगे। जहानाबाद शहर के जाफरगंज इलाके में उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसकी तैयारी पूरी की गई है। राजद के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन ने मंगलवार की शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही देर शाम तक उनके नेता जहानाबाद पहुंचेंगे और सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को करीब 12 बजे से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं क...