नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- बिहार विधानसभा 2025 चुनाव की तैयारी में जुटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के संरक्षक मुकेश सहनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को मुजफ्फरपुर कोर्ट ने नोटिस भेजा है। दोनों को खुद हाजिर होकर या अधिवक्ता से माध्यम से अपना पक्ष रखने को कहा गया है। मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा ने चुनाव चिन्ह के दुरूपयोग से संबंधित परिवाद मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर किया था। इस मामले में 6 मई को सुनवाई होने वाली है। यह मामला चुनाव चिन्ह को लेकर उपजे विवाद का है। सुधीर ओझा ने गत वर्ष 18 अप्रैल को मुजफ्फरपुर सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर कर शिकायत की थी कि उनकी भारतीय सार्थक पार्टी के चुनाव चिन्ह नाव छाप का महागठबंधन के नेता दुरूपयोग कर रहे हैं...