छपरा, नवम्बर 17 -- राजद विधायक दल का नेता चुने जाने पर मढ़ौरा के पूर्व मंत्री ने दी बधाई मढ़ौरा। एक संवाददाता बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा और नई दिशा का प्रतीक बनकर उभरे तेजस्वी प्रसाद यादव को राजद विधायक दल का नेता चुने जाने पर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में मढ़ौरा के विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सोमवार को तेजस्वी यादव का गर्मजोशी से स्वागत करने के बाद हिंदुस्तान से बात करते हुए कहा कि बिहार वासियों की नई उम्मीद तेजस्वी हैं और आज राजद के सभी जीते-हारे विधायक और करोड़ों समर्थक उनके साथ चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं। जितेंद्र राय ने कहा कि युवा सम्राट के नाम से चर्चित तेजस्वी यादव को इस जिम्मेदारी के लिए चुनना केवल एक राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि बिहार के उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश है। उन्होंन...