पटना, जून 9 -- नरेंद्र मोदी सरकार के एमएसएमई मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने लालू परिवार पर बड़ा हमला किया है। मांझी ने कहा है कि तेजस्वी यादव अब पार्टी(राष्ट्रीय जनता दल) और परिवार के नए बॉस हैं। लालू यादव उनकी बात मानने को मजबूर हैं। तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल करने का फरमान तेजस्वी था जिसका लालू यादव ने ऐलान सिर्फ ऐलान किया। मांझी के बयान से ठंडे पड़ रहे तेज प्रताप-अनुष्का यादव विवाद फिर से सुलग उठा है। सोमवार को बयान जारी कर जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने केवल दिखावे के लिए अपने पिता लालू प्रसाद को राजद का अध्यक्ष बना रखा है। हकीकत यह है कि लालू यादव भी हर फैसला तेजस्वी यादव के आदेश पर करते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को जिस तरह परिवार और पार...