नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बिहार में इंडिया गठबंधन के चुनावी अभियान और सभी प्रकार के फैसले लेने के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गयी है। तेजस्वी यादव को इसका चेयरमैन घोषित किया गया है। राजद ने अपने नेता को अलायंस का सीएम फेस तो घोषित कर दिया है पर कांग्रेस ने अभी तक स्पष्ट हामी नहीं भरी है। कांग्रेस से शीर्ष नेता राहुल गांधी ने भी तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर अपनी सहमती नहीं दी। पूर्णिया में राहुल गांधी ने पत्रकार के सवाल का ऐसा जवाब दिया जिससे विरोधियों को चुटकी लेने का मौका मिल गया। भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। रविवार को पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता एक मंच पर बैठे। मौका था संयुक्त प्रेस वा...