निज संवाददाता, मार्च 2 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी युवा और कर्मठ हैं। वो आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री बनेंगे। सी वोटर की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पसंद के बारे में कराए गए सर्वे पर उन्होंने यह टिप्पणी की। दरअसल सर्वे में मुख्यमंत्री के तौर पर 41 फीसदी लोगों ने तेजस्वी को पहली पसंद बताया है। वीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार हैं, जिन्हें 18 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। 15% के साथ सम्राट चौधरी, 4 फीसदी पर चिराग पासवान का नाम है। दरअसल लालू यादव रविवार को जहानाबाद के मीरा बिगहा गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता शिक्षाविद डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजद सुप्रीमो ने कहा कि चंद्रिका प्रसाद यादव हमारे कॉलेज के मित्र थे। वे हमारे निकटतम मित्रों में से एक थे। उनका असमय चले ...