पटना, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव के परिवार में चुनाव में हार को लेकर तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्या का झगड़ा खुलकर सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यादव नेता निखिल आनंद ने रोहिणी और मीसा भारती को आगे आने और राजद संभालने की सलाह दी है। निखिल आनंद 2020 के चुनाव में मनेर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और राजद के विधायक भाई वीरेंद्र से हार गए थे। निखिल ने कहा है कि तेजस्वी पार्टी को चलाने में बुरी तरह फेल हो चुके हैं और परिवार को भी एकजुट नहीं रख पा रहे हैं। रोहिणी ने कल शाम कहा था कि राबड़ी आवास पर हार के कारण में संजय यादव का नाम लेने पर उन पर चप्पल चलाया गया और उन्हें गालियां भी दी गई। रोहिणी ने आज कहा कि मां, पिता और बहनें उनके साथ हैं जो सब कल झगड़े के दौरान उनके साथ रो रहे थे। भाजपा ओब...