नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- टीवी एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। टीवी का ये क्यूट कपल इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी और सगाई को लेकर कई खबरें वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, अब इन खबरों पर करण कुंद्रा ने नाराजगी जताई है।किस बात पर नाराज हुए करण कुंद्रा? करण कुंद्रा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- डियर न्यू ऐज टैब्लॉइड्स मैं इस बात से तंग आ चुका हूं कि आप इस साल या अगले साल मेरी शादी करवा देंगे, किसी रियलिटी शो में मेरी सगाई की घोषणा कर देंगे, सिर्फ इसलिए कि हम दुबई में हैं। मैं समझता हूं...