गया, सितम्बर 30 -- केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद और हम के संस्थापक जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 'पागल' बताया है। तेजस्वी के 'बीजेपी-जेडीयू एससी-एसटी के प्रति नकारात्मक सोच रखती है' वाले बयान पर पलटवार करते हुए मांझी ने कहा कि 'तेजस्वी यादव पागल हैं, उनके पिताजी ( लालू यादव ) ने ही मुझे दलित समझकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया था।' गया में सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही। जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहले कहते थे कि 'चूहा पकड़ने वाले, मेंढक खाने वालों, बकरी चराने वाले पढ़ना-लिखना सीखो।' लेकिन अपने मंत्रिमंडल में क्या किए केवल चरवाहा विद्यालय खोला और लाठी में तेल पिलाया, लाठी भांजवाई। मांझी ने उस किस्से का भी जिक्र किया जब लालू यादव, जीतन मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए...