पटना, अक्टूबर 2 -- Tejaswi-Tej Pratap: लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के बीच वैचारिक और राजनैतिक विरोध खुलकर बार आने लगा है। तेज प्रताप यादव अब खुलकर अपने छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ बोलने लगे हैं। दशहरा के मौके पर उन्होंने छोटे तेज को राम और लक्ष्मण का उदाहरण देकर नसीहत दी। कहा कि छोटे भाई हैं तो मर्यादा का पालन करें और जयचंद के कहने में नहीं रहें। उन्होंने आरएसएस और आई लव मोहम्मद पर भी बात की। पटना से महुआ जा रहे तेज प्रताप ने पत्रकारों से खुलकर बात की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मर्यादा का पाठ पढ़ा दिया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी छोटे भाई हैं तो उनको इसका ख्याल रखना चाहिए। उन्हें राम और लक्ष्मण के अंतर को भी समझना चाहिए। कौन राम है और ...