पटना, सितम्बर 6 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर तेजस्वी ने दस सवाल पूछे और उसका जवाब मांगा। आरोप लगाया कि दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद करने वाली एनडीए सरकार और 11 वर्षों से डबल इंजन सरकार हमारे सवालों का जवाब दे। तेजस्वी ने आम लोगों से अपील की है कि जब एनडीए वोट मांगने आए तो उनसे यह सवाल जरूर पूछें कि बिहार सबसे गरीब राज्य क्यों है? महिलाएं असुरक्षित क्यों है? स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल क्यों है? बिहार में अपराध क्यों बढ़ा हुआ है? भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन क्यों हो रहा है? स्कूल भवन क्यों नहीं बने? उद्योग-धंधे क्यों नहीं लगे? शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल क्यों है? तेजस्वी ने कहा कि 20 साल पहले पटना विवि में 70 वोकेशनल कोर्स थे। आज उसमें से 56 कोर्स बंद ह...