पटना, अक्टूबर 9 -- Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर राबड़ी आवास पर आज होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक टल गई है। इस मीटिंग को रिशेड्यूल कर दिया गया है। कल 10 अक्टूबर को पूर्व मंत्री राबड़ी देवी के आवास पर संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें प्रत्याशियों के चेहरों पर मुहर लगाई जा सकती है। बताया जा रहा है कांग्रेस से सीनियर नेताओं की लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर राजद ने अपनी बैठक को रिशेड्यूल किया है। महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मसला हल नहीं हुआ है। घटक दलों को सीटों की संख्या को लेकर आंतरिक तकरार अभी तक बरकरार है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के डेलीगेट्स आज पटना पहुंचने वाले हैं। पार्टी नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में बैठक होगी। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयराम रमेश, भूपेश बघेल, अधीर रं...