पटना, जून 16 -- राजद से अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें, इसके लिए पार्टी ने तेजस्वी डिजिटल फोर्स पोर्टल लॉन्च किया है। सोमवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस पोर्टल को लॉन्च किया और कहा कि बिहार के लिए हम जो करना चाहते हैं, उस कारण लोगों का जुड़ाव राजद के प्रति बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से जुड़ने वाले लोग अपनी पूरी जानकारी देने के साथ ही राय भी रखेंगे। लोगों से मिले विचारों को लेकर हम चुनावी मैदान में जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि इस सरकार से बिहार की जनता छुटकारा चाहती है। विकास के नाम पर सब्जबाग दिखाया जा रहा है। सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है। सरकार में बैठे हुए लोग अपने परिवार के लोगों को एडजस्ट करने में लगे हैं। जनता के काम नहीं हो रहे हैं। हमारे पास 17 महीने के कार्यों का ल...