पटना, अगस्त 12 -- बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। एक्स क्राइम बुलेटिन जारी करते हुए कई आपराधिक घटनाएं गिनाते हुए एनडीए सरकारको घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि आज की ताजा आपराधिक खबरें। अवस्थ NDA सरकार के ऊपर "विजय" प्राप्त कर अपराधी "सम्राट" बन गए है। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर भी निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्विट करते हुए लिखा कि बिहार में अपराधियों का आतंक,अपराधी हुए घातक बीमार सरकार बिहारवासियों के लिए बनी आफत! आज की ताजा आपराधिक खबरें। अवस्थ NDA सरकार के ऊपर "विजय" प्राप्त कर अपराधी "सम्राट" बन गए है। तेजस्वी ने राज्य के तमाम जिलों में बीते कुछ दिनों में घटनी अपराध की घटनाओं का जिक्र किया। जिसमें हत्या, अपहरण की घटनाओं का विवरण है। बिहार...