दरभंगा, सितम्बर 8 -- हनुमाननगर। तीन बार विधायक रहे हरिनंदन यादव रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। बड़े पुत्र रमेश यादव ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री व बिहार विस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खराब मौसम के कारण तेजस्वी का हेलॉकॉप्टर देर से पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष शाम लगभग चार बजे हरिनंदन निवास पर पहुंचे और विधायक के तैल चित्र पर पुष्प निवेदित किया। उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद के बीमार होने को कारण बताते हुए नहीं आने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिता जी उन्हें मूछ वाला विधायक के नाम से संबोधित करते थे। बड़ी संख्या में परिवार के लोग, सगे-संबंधी व आसपास के गांवों के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री...