बेंगलुरु, नवम्बर 16 -- बिहार चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान दिया है। अखिलेश ने कहा कि बिहार चुनाव में सबसे पॉपुलर फेस अगर कोई था तो वो तेजस्वी थे। अखिलेश ने आगे कहा कि मैंने बहुत बूथ लेवल की एनालिसिस मैंने नहीं की है। लेकिन जो रिजल्ट मुझे दिख रहा है उसके आधार पर मैं यही कह सकता हूं कि तेजस्वी को सबसे ज्यादा वोट नहीं मिला है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने महागठबंधन पर भी अपनी राय रखी है।अखिलेश यादव ने आगे कहा कि महागठबंधन में एक पॉजिटिव अप्रोच थी। वो नौकरियां देना चाहते थे। वो बिहार को विकसित बनाना चाहते थे। सपा प्रमुख ने एनडीए पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो दूसरी तरफ लोग थे, डिवीजन की बात कर रहे थे। पुरानी बातें ज्यादा कर रहे थे। पीछे की तरफ देख रहे थे। अखिलेश ने कहा कि जो विजन लेकर चलते हैं वो आगे देखते...