हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 15 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को यानी आज राघोपुर से नामांकन दाखिल करेंगे। वे लगातार तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके बाद वे अपनी पार्टी राजद और महागठबंधन के घटक दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। ऐसी संभावना है कि वे गुरुवार से चुनाव प्रचार का कार्यक्रम शुरू कर देंगे।पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव हर रोज कम से कम 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से वे इकलौते ऐसा चेहरा हैं जो न केवल अपने दल बल्कि सहयोगी दलों के बीच भी सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। राजद के साथ ही घटक दलों के सभी उम्मीदवार हर हाल में तेजस्वी यादव को अपने विस क्षेत्र में चुनावी सभाएं कराना चाह रहे हैं। महागठबंधन के अगुआ होने के कारण तेजस्वी के चुनाव प्रचार की रण...