पटना, अगस्त 4 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भ्रामक बयानों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने हाल ही में बिहार में बढ़ते अपराध और जंगलराज की वापसी का दावा करते हुए झूठी बयानबाजी की। सच्चाई यह है कि राज्य में अपराध नियंत्रण में है। अगर कोई अपराध हो भी रहा है तो पुलिस उसका खुलासा कर आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाने का काम कर रही है। लेकिन तेजस्वी ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर जनता में भय का माहौल बनाने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...