पटना, जुलाई 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही है। इस बीच लेफ्ट पार्टी सीपीआई ने इंडिया अलायंस की कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को 24 सीटों की लिस्ट सौंपी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने यह भी कहा कि उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में सहयोगी दल भाकपा-माले से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए थी। बता दें कि पिछली बार सीपीआई ने महागठबंधन में रहकर 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 2 पर जीत दर्ज की थी। सीपीआई के 24 विधानसभा सीटों पर दावा करने से सियासी पारा गर्मा गया है। सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर हमने चुनाव ड़ा था। मगर पार्टी उससे अभी अधिक सीटों पर लड़ने के लिए तैयार थी। यह भी पढ़ें- माले ने...