पटना, सितम्बर 1 -- वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिक भ्रष्टाचार का पितामह कहे जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिसका परिवार चारा घोटाला से लेकर अलकतरा घोटाला, दूध घोटाला से लेकर नौकरी घोटाला का इतिहास रचा हो, वैसे परिवार के लोगों को कम-से-कम नैतिक भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। बिहार में नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचार का अगर कोई प्रतीक है तो वह लालू प्रसाद का परिवार है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सोमवार को जारी बयान में वोटर अधिकार यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कहा कि पूरी यात्रा का बुनियादी मकसद अभद्र टिप्पणी, घुसपैठियों को संरक्षण, बिहारियों के मान-सम्मान और अस्मिता के साथ खिलवाड़ और बिहार के लोगों को...