पटना, अगस्त 13 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया और कहा है कि उन्हें बिहार के विकास से नहीं, सिर्फ अपने परिवार से मतलब है। यह जगजाहिर हो चुका है। उनको पता नहीं है कि एसआईआर के संबंध में चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही बताया है। क्या विपक्ष वैसे वोटरों की बदौलत चुनाव लड़ना चाहता है, जो इस देश के नागरिक नहीं हैं और फर्जी तरीके से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिए हैं। गृह राज्य मंत्री ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव के बारे में जब मैं सोचता हूं तो मुझे हंसी आती है। तेजस्वी ने भीखु भाई दलसानिया पर आरोप लगाया है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उनके लिए गुजरात और बिहार में कोई फर्क नहीं है। उन्ह...