पटना, दिसम्बर 24 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव के विदेश भ्रमण पर कटाक्ष किया और कहा कि उनको बिहार की हवा और पानी पसंद नहीं है। यहां की मिट्टी और धर्म-संस्कृति से उनका कोई लगाव नहीं है। यही वजह है कि वे एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने जरूरी दायित्वों को नजरंदाज कर सैर-सपाटे के लिए विदेश चले जाते हैं। उन्होंने बुधवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि राजनीति में तेजस्वी यादव की छवि एक भगोड़े के रूप में बन गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...