पटना, सितम्बर 14 -- केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमले की बरसात करने एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं। राय ने कहा है कि तेजस्वी यादव को मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए 40 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज लेकर आ रहे हैं, जिसका उद्घाटन और शिलान्यास 15 सितंबर को होना है। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने तेजस्वी यादव को बिहार के विकास का आईना दिखाते हुए कहा कि ऐसे भी उन्हें और उनके परिवार को बिहार की तरक्की, प्रगति, उन्नति और खुशहाली से कभी कोई सरोकार नहीं रहा है। लेकिन, उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब भी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं तो राज्य के लिए बड़ा आर्थिक पैकेज लेकर आते ह...