पटना, मई 27 -- आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। कोलकाता में पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और इंडिया अलायंस की सहयोगी ममता बनर्जी भी शुभकामनाएं देने पहुंचीं। उन्होने तेजस्वी और राजश्री को बधाई दी। साथ ही राजद चीफ लालू यादव की सेहत का हाल जाना, और तबीयत का ख्याल रखने को कहा। सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि तेजस्वी यादव और राजश्री के घर एक सुंदर बच्चे के आगमन की खुशी में शामिल होकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत खुशी है। मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं, और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे ...