पटना, जून 30 -- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम राज्य में तीसरा मोर्चा के गठन की पहल करेगी। पार्टी विधायक दल के नेता अख्तरुल ईमान ने तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से सकारात्मक जवाब नहीं आने के बाद वे समान विचारधारा के दलों के साथ तीसरा मोर्चा बनाएंगे। पिछले दिनों अख्तरुल ईमान ने धर्मनिरपेक्ष वोटों के बिखराव को रोकने के लिए महागठबंधन में शामिल होने की मंशा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वे सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए किसी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वे ऐसे आमंत्रण का इंतजार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में अब उन्होंने इन सबसे अलग रास्ता चुनने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे इस दिशा में काम शुरू करेंगे। विधानसभा चुनाव के पहले ताकतवर तीसरा मोर्चा स्वरूप ...